जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

माधवराव सिंधिया स्टेडियम पर हुआ जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

– बालक व बालिका वर्ग के मैच हुए

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में चिंतन बैडमिंटन अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान इस प्रतियोगिता में जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर प्रतिभागिता की। बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान लगभग 40 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान इस टूर्नामेंट में बेहद रोमांचक मेचों में बालिका वर्ग में एक कड़े मुकाबले में ईशान्य भार्गव ने आस्था लखेरा को हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं बालक वर्ग में उभरते हुए नवोदित खिलाड़ी कृष्णा सचदेवा को उमर खान ने हराया। टूर्नामेंट के उपरांत सभी की विजेताओं को मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन अकैडमी के प्रशिक्षक चिंतन गुप्ता ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वह इन मैचों के दौरान जो कमियां रहीं हैं उन्हें दूर करें जिससे आने वाले समय आप और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।