अमरकंटक का साप्ताहिक बाजार शेड कर रहा दुर्घटना को आमंत्रित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रशासन को पूर्व में भी बाजार शेड की स्थिति से अवगत कराया गया था ।

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 रामघाट उत्तर तट के पास पुराने मेला ग्राउंड वर्तमान साप्ताहिक बाजार का हाल बदहाल होने से व्यवसाईयों एवं नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मंडी बोर्ड से प्राप्त निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा चबूतरा एवं उस पर शेड का निर्माण , पथ मार्ग , पानी टंकी तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत खंभा लगभग 24 लाख रूपयों की लागत से बनवाया गया था । वर्तमान स्थिति में उक्त शेड जीर्ण क्षीर्ण हो जाने के कारण किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।
पवित्र नगरी अमरकंटक में आए दिन तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और बारिश का आना जाना बना रहता है । इससे खतरा मंडराता रहता है । उक्त जर्जर शेड में कुछ लोग निवास भी करते है । दुकानें भी लगाई जाती है । इसकी खबर प्रशासन को वर्षों पूर्व मौखिक और समाचार माध्यम से अवगत कराया जा चुका था कि इस ओर नगर परिषद प्रशासन ध्यान दे लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी । पूर्व सीएमओ ने आश्वाशन भी दिए थे कि इसकी जल्द से जल्द कार्यवाही कर इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा । लेकिन आज समय तक कुछ भी नहीं हुआ । कुछ माह समय बाद वर्षा ऋतु आने पर खतरा और भय का वातावरण ज्यादा बढ़ जाएगा । अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी ।
उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के द्वारा दिए गये निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा उक्त स्थल पर 20 चबूतरा सेड का निर्माण लगभग दस से बारह वर्ष पूर्व कराया गया था । इसमें पांच चबूतरो का शेड गिरकर धराशाई हो गये है शेष बचे 15 चबूतरों का शेड की हालत अति दयनीय है । कई चबूतरों का सेड के खंभों का सीमेंट मसाला निकल गया है मात्र उसमें लगे चार पतली छड़ों पर टिका हुआ है ।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे बने चबूतरा शेड में आए दिन पर्यटक , तीर्थ यात्री एवं परिक्रमा वासी रात्रि कालीन विश्राम हेतु रुक जाते हैं तथा दोपहर एवं रात्रि में इसी शेड में अपना भोजन भी बनाते हैं तथा विश्राम भी करते हैं । इस ओर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन साप्ताहिक बाजार में बने टूट फुट रहे चबूतरा शेड पर कोई कारगर कदम उठाया जाए ।
पूर्व व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्याम लाल सेन के कहा कि यह बात सत्य है कि शेड लंबे समय से जर्जर हालत में है इसे तत्काल धराशाई कर दुर्घटना होने से बचा जाय ।

Leave a Comment