स्कूल के किचन में मिला मांस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बाल संरक्षण आयोग ने की कार्यवाही

बिजुरी के सेंट जोसेफ स्कूल का मामला
अनूपपुर। बीते दिन सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होता है इस वीडियो में फ्रिज में रखे मांस के टुकड़े के अलावा खून से लटपट कुछ मांस दिखाई पड़ता है यह फ्रिज कहीं और का नहीं बल्कि अनूपपुर जिले के बिजली कोयलांचल में संचालित हो रही सेंट जोसेफ स्कूल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद अब स्कूल पर बाल संरक्षण आयोग ने छापामारा है और एक रिपोर्ट भी तैयार कर जिला प्रसाशन को सौपी है।
अनूपपुर जिले के एक वीडियो शोसल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। जिसमे बिजुरी के सेंट जोसेफ स्कूल में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम निरीक्षण करने पहुंची।
जहाँ विद्यालय के आवासीय परिषर के किचन के फ्रिज में मिला मांस,रखा हुआ था। शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।
म. प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा फ्रिज में मांस रखने को गलत बताते हुए कलेक्टर अनूपपुर को शिकायत करने की बात कही जा रही है। वहीं इसके सदस्य ओंकार सिंह शिक्षा के मंदिर में इस तरह का यह आपत्तिजनक चीजों पर कड़े एतराज जताया है। उन्होंने यह भी बताया है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा बिना किसी लीगल परमिशन के अवैध रूप से आवासीय परिसर का संचालन किया जा रहा है यह भी जांच का विषय है। साथ ही अपनी रिपोर्ट जल्दी वरिष्ठों को सौंपने की बात कही है।

Leave a Comment