



जिला स्तरीय अनुभव साँझाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया
अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित सक्षम कार्यक्रम 21 वी सदी के जीवन कौशल के अंतर्गत अनुभव साँझाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनजातीय कार्य विभाग भोपाल और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वधान से सक्षम कार्यक्रम सभी जनजातीय विकासखंड में संचालित किया जा रहा हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास से विनोद परस्ते जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO), जतेहरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीरीश श्रीवास्तव , अनूपपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. के. वर्मा कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ से चित्रा सोनवानी, कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर से पी. एस. पट्टावी जी व जिले के सभी मास्टर ट्रेनर, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहें जिन्हें सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम अंतर्गत मास्टर ट्रेनर, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों द्वारा अपने अनुभव साँझा किये गए एवम बताया की गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ सत्र आयोजित किये जाते हैं जिससे बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहें हैं तथा इस कार्यक्रम में मेरी सीख का कोना , स्पोर्ट किट, मेरी सीख की कॉपी, स्टडी कॉर्नर, BMS आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार वर्मा जिला सक्षम प्रबंधक एवं आशीष मिश्रा पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अंकित मिश्रा अनूपपुर एवं शहडोल से आशीष गुप्ता, रुपाली त्रिपाठी बीपीएम उपस्थित रहे।