



फीका रहा पटवारी का दौरा
कार्यकर्ताओं को सहेज नहीं पाए sdm
टुकड़े टुकड़े में नजर आई कांग्रेस
कांग्रेस की जमीन नापने निकले पटवारी
कई हलकों में बंटी नजर आई कांग्रेस
अनुपपुर जिले में कांग्रेस की जमीन नापने निकले पटवारी को जिले में कांग्रेस कई हलकों में बटी मिली वही जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को सहेजने में नाकाम रहे सर लगन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भी कार्यकर्ता गुटबाजी के कारण अपने को उपेक्षित महसूस करता रह गया जबकि पटवारी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने का मंत्र देते रहे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अनूपपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा.’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद जिले की विधानसभाओं में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर बात कर रहे हैं. इस दौरान वे गुटबाजी छोड़ने का भी आह्वान कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जोशीला बयान पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुपपुर में भी दिया.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अब गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा”. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर तक कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना पड़ेगा. इसमें ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान पाने वाले कुछ लोग आज संघर्ष के दौर में पीछे हटते जा रहे हैं. लेकिन हमारे लिए सम्मानित वो लोग है जो अपने छोटे से व्यवसाय के साथ साथ निडर होकर कांग्रेस की विचारधारा के लिए डटे हुए है.
जीतू पटवारी ने कहा कि आने वाले 4 साल तक अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बिना छुट्टी लिए संगठन का काम करते हैं तो एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है. पटवारी ने अनूपपुर के साथ-साथ पुष्पराजगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर संगठन मजबूत करने का मंत्र दिया.
‘कांग्रेस में ‘कैंसर’ की तरह है गुटबाजी’- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने गुटबाजी को कांग्रेस का ‘कैंसर’ बताया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार कांग्रेस में गुटबाजी समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक यह जड़ से खत्म नहीं होगी तब तक यह विचारधारा आगे नहीं बढ़ सकती इसके लिए उन्होंने तमाम नेताओं के साथ साथ अपने प्रतिनिधियों से भी इससे इतर एक होकर काम करने की अपील की
जीतू पटवारी ने बीजेपी कार्यकर्ता का दिया उदाहरण
पटवारी की पंचायत
अनुपपुर विधानसभा में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत लगाई जहां पर उन्होंने एक एक व्यक्ति से अलग अलग मुलाकात करके संगठन में व्याप्त कमियों को जानने का प्रयास किया वही उन्होंने कार्यकर्ता से उक्त समस्या का समाधान भी जानने का प्रयास किया पटवारी की इस पंचायत में जिले भर के कार्यकर्ता ने अपनी बात बेवाक तरीके से रखी
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी का छोटा सा छोटा कार्यकर्ता गांव की चौपाल पर चार लोगों को बीजेपी के समर्थन में आगे बढ़ाने के लिए सफलतापूर्वक समझाइश दे देता है. जब विकास की बात होती है तो गांव और विधानसभा से लेकर प्रदेश और देश तक बात नहीं बनती है, तो बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक चर्चा करता है. इसी तरह कांग्रेस को भी अपना संगठन मजबूत करते हुए अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना है.