अनूपपुर: नेहरू युवा केंद्र ने तुलसी महाविद्यालय में आयोजित की दौड़, कबड्डी व खो-खो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नेहरू युवा केंद्र ने तुलसी महाविद्यालय में आयोजित की दौड़, कबड्डी व खो-खो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता

अनूपपुर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री उत्कृष्ट शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जिला स्तरीय दौड़, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपसंचालक डॉ आर आर सिंह, लेखपाल मनीष सिंह चौहान समन्वयक दिनेश विश्वकर्मा महाविद्यालय की ओर से क्रीड़ा अधिकारी डॉ रामायण प्रसाद वर्मा, डॉ तरन्नुम शरबत, खेल युवा कल्याण विभाग के जैतहरी समन्वयक दिनेश सिंह चंदेल, विजय पटेल, सचिन पटेल, ललित चौधरी, न्यू स्टेला हायर सेकेंडरी स्कूल जैतहरी एवं सुल्तान सिंह आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।


नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु
खेल किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपसंचालक डॉ आर आर सिंह ने खिलाड़ियों को सहभागिता के लिए आभार जताते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर जिले व संभाग का नाम रोशन करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है आज की व्यस्त जिंदगी में खेल के लिए भी समय निकला जाए तो यह जीवन को एक नई ऊर्जा देता है उन्होंने इस अवसर पर युवाओ को मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

Leave a Comment