जितेंद्र सोनी एवं शिवरतन की जोड़ी कर रही कमाल लगातार खिल रहा कमल
चुनाव कोई भी हो, उसमें बाजी मारने मैदान में दिखने वाले उम्मीदवारों के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। मिजाज भी अलग रहता हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के अनुपपुर में संगठन चुनावों के दौरान देखने को मिल रहा हैं।
बीजेपी में संगठन की चलेगी या फिर विधायकों की। इसी बात की कश्मकश पार्टी के अंदर चल रही है। बीजेपी संगठन की अहम ईकाई मंडल अध्यक्ष के लिए जमकर लॉबिंग चल रही है। इसमें जहां खुद दावेदार जुटे हुए हैं तो वहीं सबसे ज्यादा चिंतित है विधायक गण, हर विधायक चाहता है कि उनकी विधानसभा में संगठन का नहीं बल्कि उनकी पसंद का बने, ताकि आगे सत्ता के साथ संगठन में भी दम बना रहे। बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा ने कहा कि पार्टी लाइन के हिसाब से ही पर्चियों पर रायशुमारी ली गई है, जल्द ही मंडल अध्यक्ष की सूची जारी की जाएगी।
चुनावी दांव–पेंच में दो तरह के खिलाड़ी होते हैं, कुछ पर्दे के सामने, एकदम फ्रंट पर और कुछ पर्दे के पीछे, एकदम चुपचाप, रोज–रोज, बिना किसी से कुछ कहे अपना काम करते रहते हैं. इनकी चर्चा बेहद कम होती है. अनूपपुर में ऐसे ही … हीरो हैं. आइए जानते हैं…
बात करे जिला भाजपा की तो इस समय जिला भाजपा में दो चेहरे महत्वपूर्ण है जिनमें पहला नाम जितेंद्र सोनी है जो बीते कई वर्षों से भाजपा की रीढ़ बने हुए हैं वह लगातार युवा मोर्चा के दो बार जिला अध्यक्ष रहे जो उनकी युवाओ के बीच लोकप्रियता बताती है साथ ही जितेंद्र को भाजपा संघटन लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देता रहता है चाहे नपा चुनाव अनुपपुर हो या पसान हो उनका ट्रैक रिकॉर्ड सौ प्रतिशत का रहा है जिसके कारण ही भाजपा संघटन ने उन्हें जिला में महामंत्री के पद से नवाजते हुए जिले में काम करने का मौका दिया जहां उन्होंने पार्टी को निराश नहीं किया वही नगर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा लगातार तीन कार्यकाल से नगर मंडल को मजबूत करते आ रहे हैं उन्होंने बीते सालों में 6 चुनाव में पार्टी से मिली जिम्मेदारी को निभाते हुए भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना पूरा प्रयास किया जिसके चलते पार्टी को बहुमत मिलता रहा वर्तमान में चल रहे संगठन चुनावों में भी पार्टी तय मानकों के आधार एवं कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर ही
जिम्मेदारी तय करेगी
2000 के दशक में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगूली की ओपनिंग जोड़ी ने पूरी दुनिया में रन बनाए. वे किसी भी मैदान पर गए निर्भीक और मैच जिताऊ पारी खेले. एकदम वैसी ही है बीजेपी के पास युवा नेता जितेंद्र सोनी और शिवरतन वर्मा की जोड़ी. दोनों ने आरएसएस की ओर से तैयार की गई पिच पर हरफनमौला प्रदर्शन किया.
सोनी वर्मा की जोड़ी ने उपचुनाव चुनाव में भी किया था कमाल
जितेंद्र सोनी और शिवरतन वर्मा की जोड़ी, पहली बार कोई कमाल नहीं की है, बल्कि 2020 के मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने दोनों को चुनावी अभियान का नेतृत्व सौंपा था. जिसका परिणाम रहा कि पार्टी ने अनूपपुर विधानसभा सीट में जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी. जबकि बड़ी–बड़ी सर्वे कंपनियां प्रदेश में भारी एंटी–इंकम्बेंसी का दावा कर रही थीं.