अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर एक्सलेंस कॉलेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मानव को जन्मजात जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता व समानता का अधिकार

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सलेंस शासकीय पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने प्राचार्य डॉ पवन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में राजनीति विज्ञान के प्रो. राघवेन्द्र गर्ग ने मानवाधिकारों के ऐतिहासिक मूल को समझाते हुए बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध में हुई विशाल जन-धन हानि से वैश्विक बिरादरी को समझ आया कि व्यक्ति के मानव-अधिकार को सुरक्षा एवं जागरूकता की आवश्यकता है इसके लिए सयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकारों पर सार्वभौमिक घोषणा पत्र जारी किया और सभी देशों से आह्वान किया कि मानव को जन्मजात जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता समानता और बंधुत्ब एवं प्रतिष्ठा के साथ जीने दिया जाए। राष्ट्र के कमजोर एवं हाशिये पर खड़े समाज को सुविधाएं प्रदान कर मुख्यधारा में लाया जाए। प्रो. पुनीत कुमार ने दिवस को स्मरण करते हुए इसकी जागरूकता पर बल दिया। हमारी संविधान सभा के सदस्य मानवाधिकारों से काफ़ी प्रभावित थे और उन्होंने संविधान निर्माण के समय मूल अधिकारों को भाग तीन एवं भाग चार में महत्वपूर्ण जगह दी है।
उन्होंने आगे बताया कि बिना कर्तव्यों के अधिकारों का कोई मूल्य नहीं है,नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। मानवाधिकारों का विस्तार से परिचय देते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रमिला यादव ने किया। कार्यक्रम में विभाग की डॉ सोनल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u