अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पर हुआ व्याख्यान का आयोजन*


अनूपपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 3 दिसंबर 2024 को एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ.आर.पी. सोनी ,पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने छात्र-छात्राओं को एड्स और एचआईवी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने डॉ आर पी सोनी से इस बारे में विभिन्न प्रश्न किये और जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल सक्सेना ने कहा कि एड्स बहुत ही घातक बीमारी है और बचाव एवं सुरक्षा ही इसका एकमात्र उपाय है।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के संत ने कहा कि यह एक गंभीर बीमारी है किंतु सुरक्षा के मानदंडों को अपनाकर इसे बचा जा सकता है। डॉ सन्त ने इसके सामाजिक आयाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एड्स पीड़ितों को उपेक्षा की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए बल्कि उनके साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के संयोजकत्त्व में किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. शाहबाज़ खान,डॉ. तरन्नुम सरवत एवं पी आर टी कॉलेज के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी तथा वरिष्ठ वालंटियर कुसुम, नैना, हेमन्त, मुकेश समेत छत्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u