भारतीय ज्ञान परम्परा को समर्पित सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों का आयोजन
अनूपपुर। भारतीय संस्कृति की गहराईयों और समृद्ध परंपराओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 25 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में महाविद्यालय स्तरीय भव्य सांस्कृतिक एवं अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा की विरासत को बढ़ावा देना और युवाओं को इससे जोड़ना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के अनुसार इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने में सहायक हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी भारतीय ज्ञान परम्परा की महत्ता और उपयोगिता से अवगत कराते हैं।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजक अजय राजसिंह राठौर सहायक प्राध्यापक का कहना है कि यह आयोजन न केवल शैक्षणिक स्तर पर प्रेरणादायक होगा, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगा। महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ के सहयोग से अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन,पोस्टर निर्माण,भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताऐं शामिल हैं।
कार्यक्रम प्रभारी पूनम धांडे सहायक प्राध्यापक ने बताया कि यह एकदिवसीय महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम 25 नवंबर 2024 को शासकीय तुुलसी महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित एवं प्रोत्साहित किया गया है। सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और ज्ञान परम्परा की गहराइयों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।