सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम का आयोजन, परिचर्चा में शिक्षक हुए शामिल
अनूपपुर। बच्चों में जीवन कौशल और खेल खेल के माध्यम से सीखने समझने और चुनौतियों को साझा करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ऐसे में स्कूल के बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सक्षम जीवन कौशल प्रोग्राम के माध्यम से विद्यालयों में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में अनूपपुर जिले में जनजातिया कार्य विभाग के साथ जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर जैतहरी विकास खण्ड के शिक्षकों के साथ एक दिवसीय चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में आयोजित किया गया जिसमें सक्षम जीवन कौशल के जिला समन्वयक अविनाश वर्मा, अंकित मिश्रा
ने शिक्षकों के साथ संवाद किया और छात्रों को किस तरह से जीवन कौशल और तकनीकी सक्षम बनाया जाए इस पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक अविनाश शर्मा, अंकित मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य पीएस पट्टावी, खेल प्रशिक्षक उपेंद्र मिश्रा, विश्वासराज शुक्ला, किरण पाण्डेय समेत सैंकड़ों शिक्षकों ने चर्चा-परिचर्चा में शामिल हुए।