टीआई की प्रताड़ना से परेशान एक एएसआई ने थाने में खाया जहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जहर खाने वाले एएसआई ने कहा- मवेशियों से भरे वाहन में सौदा कर आए तीन दीवान, कार्रवाई के लिए दरोगा पर बनाया दबाव

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एक एएसआई राकेश बंजारा द्वारा थाने के टीआई द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद रविवार को जहर खा जाने का मामला सामने आया है। थाने में एएसआई द्वारा जहर खाए जाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई आनन फानन में दूसरे पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से यहां हालात और बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया और यहां से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

जहर खाए जाने के बाद एएसआई को कोलारस अस्पताल ले जाया गया।कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश बंजारा ने बताया कि कल यानि शनिवार को थाने में पदस्थ दिलीप दीवान, अवतार व नरेश दीवान ने कट्टू से भरे दो ट्रक पकड़े थे। जिसमें से एक ट्रक लेनदेन कर मौके पर ही छोड़ दिया, जबकि दूसरा पकड़ लिया था। राकेश ने बताया कि उक्त ट्रक के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीआई कोलारस अजय जाट मुझ पर दबाव बना रहे थे। जबकि मेरा कहना था कि जिस मामले की मुझे जानकारी ही नहीं है, उसमे कार्रवाई कैसे कर दूं।

एएसआई राकेश का तो यहां तक कहना है कि थाने में लेनदेन का काम उक्त तीनों दीवान करते हैं, और मुझे प्रताड़ित करके मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट डाल देते हैं। मैंने अपनी समस्या से टीआई सहित एसडीओपी व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई, तो मैने आज परेशान होकर चूहे मारने की दवा खा ली।

एक एएसआई के द्वारा जहर खाए जाने के बाद एडिशनल एसपी संजय मुले कोलारस पहुंचे और यहां पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की। इसके बाद एएसआई को कोलारस से शिवपुरी रेफर किया गया। यहां पर पत्रकारों से चर्चा में एडिशनल एसपी संजय मुले ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u