अनूपपुर: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

अनूपपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकरणी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बैठक में जिला ब्लॉक एवं संकुल के आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में रखी गई इसमें विभिन्न बिंदुओं में चर्चा हुई। 1.प्रान्तीय स्तर में आगामी 17.11.2024 को प्रान्तीय सम्मेलन में सहभागिता। 2.पुरानी पेंशन ops को लागू होने तक संगठित सशक्त एवं संघर्षरत रहना और लागू करना। 3.नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पेंशन के लिए एवं ग्रेजुएट कल प्रदान किया। 4. जिला कार्यकारिणी ब्लॉक एवं संकुल को मजबूत करना। 5.कार्यकारिणी विस्तार किया गया।

जिसमे में जिला सचिव के पद पर श्री विनीत कश्यप जिला उपाध्यक्ष के पद पर श्री योगेंद्र सिंह एवं जिला सह संगठन मंत्री के पद पर श्री गोकुल यादव को नियुक्त किया गया।6.स्थानीय समस्याओं को शंकुल एवं ब्लॉक स्तर पर संगठित होकर निदान करना तथा ब्लाकों में एरियर का भुगतान करना। संघ के  आवाहन पर तैनात रहना, आदि पर सहमति बनी बैठक में अनूपपुर जिले के चारों ब्लॉकों, पुष्पराजगढ़ ,जैतहरी,अनूपपुर कोतमा के सैकड़ो शिक्षक साथी उपस्थित रगे। श्री विश्वास राज शुक्ला जिला अध्यक्ष, रावेन्द्र सिंह प्रान्तीय सहसचिव ,रत्नेश कुमार नामदेव संभागीय सह संगठन मंत्री ,शैलेश मिश्रा धीरेंद्र चतुर्वेदी,दासरत बुनकर ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी ,संतोष सुरेस्वर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़, धरमजीत रौतेल जिला सह सह संयोजक  ,बंशीधर पटेल ब्लॉक संयोजक अनूपपुर, सत्येंद्र द्विवेदी ब्लॉ आईक संगठन मंत्री, एवन नापित मीडिया प्रभारी ,अशोक पटेल ,धीरेंद्र नारायण चतुर्वेदी जिला प्रवक्ता,जगत राम रौतेल जिला उपाध्यक्ष एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सभी कर्मठ सहयोगी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश। अमिता रवलकर रावल कर किरण पांडे सुषमा द्विवेदी गीता पांडे ए मधुलिका तिवारी सविता यादवआदि मात्र शक्तियों की उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u