अनूपपुर: मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*


5 अक्टूबर 2024 अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मद्यपान से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले पोस्टरों का निर्माण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे के संत ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पोस्टर निर्माण एक रचनात्मक कार्य है और इस रचनात्मक तरीके से मद्यनिषेध जैसे संवेदनशील मुद्दों को आसानी से एड्रेस किया जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर प्रो. कमलेश चावले, डॉ. तरन्नुम सरवत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी प्रतिभागियों को 8 अक्टूबर को मद्य निषेध सप्ताह के समापन पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u