उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा । उमरिया जिले के में लीला बाई पति गोकुल बैगा आयु तकरीबन 35वर्ष निवासी बिरसिंहपुर पाली वार्ड नंबर 02 मैर टोला की मृत्यु आज शहडोल के अमृता अस्पताल में हों गयी , जिस पर मृतका के परिवार जनों ने गंभीर आरोप लगाये है । मृतका के भाई संतोष बैगा पिता स्वर्गीय सोमनाथ बैगा निवासी बेली ने थाना पाली पहुंच कर बताया कि मेरे बहन के साथ रविवार को बहनोई गोकुल बैगा ने मारपीट किया है , मारपीट के बाद नौरोजाबाद के निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गया था , जहां पर इलाज के बाद अमृता अस्पताल शहडोल ले जाकर इलाज करा रहा था, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई । मृतका के भाई ने बताया कि बीते दिवस रात में बहन ने मुझे फोन पर इस बात की जानकारी दी । भाई के इस शिकायत कों पाली थाना के प्रभारी मदन लाल मरावी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मृतका के घर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचनामा इत्यादि कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा शव को कफन दफन के लिए परिजनो को सौंप दिया गया ।
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News