घुलघुली। देवलाल सिंह। उमरिया जिले के अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनपद करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम घोरमरा में कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया एवं 14 सितंबर से प्रारंभ हुए स्वच्छ्ता पखवाड़े अंतर्गत स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का समापन किया गया, मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल से देवलाल सिंह , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणा पुंज के समान है। कार्यकम श्री सिंह ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी को एक वैश्विक व्यक्तित्व बतलाते हुए उनसे जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर चर्चा की,, मोहनदास करमचंद गांधी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बनने के सफर पर प्रकाश डाला ,,
इस अवसर पर स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुमारी मधु सिंह,,कुमारी रानू सिंह,कुमारी रानी सिंह,कुमारी सुगंदना सिंह, कुमारी नित्या सिंह, कुमारी साक्षी सिंह ,नागेंद्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
गांधी जयंती पर घोरमारा में स्वच्छ्ता पखवाड़े का समापन
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News