अशोका सदन रहा प्रथम स्थान पर
– मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे आईटीबीपी के डीआईजी
–
– विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। इस वार्षिक खेलकूद दिवस पर स्कूली बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीबीपी केंद्र के डीआईजी और विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष महेश कालावत ने किया। इस मौके पर आईटीबीपी के द्वितीय कमान प्रभारी भरत वैरोलकर, स्कूल अभिभावक कमेटी के सदस्य व शिक्षक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति द्वारा मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति सहित ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर सभी सदनों के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट तथा शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक मशाल जलाकर खेलों का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आरंभिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा योग प्रदर्शन तथा आत्मरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, तथा 4&100 मीटर (रिले) की दौड़ हुई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग से बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। इसके बाद रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण प्रस्तुति में अशोका सदन प्रथम स्थान, टैगोर सदन द्वितीय स्थान, शिवाजी सदन तृतीय स्थान, तथा रमन सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समन्वयक अभिषेक आर्य, खेल शिक्षक अर्पित सचान, खेल कोच संजय सिंह और समस्त शिक्षक गण के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।