खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, मनमानी पर उतारू प्रभारी
कार्यालय से नदारत रहते हैं कर्मचारी, समय पर नही होता काम
अनूपपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में लगातार मनमानी देखने को मिल रही है बीते 6 माह से यहां पर प्रबंधक की पदस्थापना को लेकर विवाद चल रहा है लेकिन इन विवादों के बीच प्रबंधक के तौर पर रोहित सिंह को जिम्मेदारी सौंप गई है इसके बाद भी यहां की लचर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि यहां पर किसानों को ना तो समय पर खाद दिया जा रहा है और ना ही समय पर कृषि लोन प्रदान किया जा रहा है। रबी फसलों के लिए किसानों को खाद की जरूरत है लेकिन बीते डेढ़ माह से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कुछ किसानों ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहकारी समिति अनूपपुर में खाद और नगद के रूप में ऋण प्रदान किया जाता है लेकिन वह भी अभी तक नहीं मिल पाया है शुरुआती दौर पर कुछ किसानों को खाद दे दिया गया है लेकिन आधे से ज्यादा किसान अभी भी खाद के लिए भटक रहे हैं।
मनमानी पर उतारू हैं प्रभारी कर्मचारी
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी साफ़ झलक रही है यहां पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर सेल्समैन एवं अन्य कर्मचारी अपने-अपने कामों का हवाला देकर कार्यालय से लापता रहते हैं वहीं कार्यालय में कृषि लोन और खाद लेने के लिए पहुंच रहे किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। कुछ किसानों ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से खाद लेने के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां पर पदस्थ प्रभारी के द्वारा यह कह दिया जाता है कि वह अभी व्यस्त हैं उनके पास समय नहीं है बाद में आना इस तरह की बातों से किसान काफी परेशान है और वह अपनी समस्या लेकर दर-दर भटक रहे हैं।
समय पर नहीं मिलेगा खाद तो कैसे होगा कृषि कार्य
जिले के किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि समय पर खाद बीज नहीं मिलता है यहां पर यह समस्या हमेशा बनी रहती है यहां पर पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा मनमानी किया जाता है कोई भी कर्मचारी कार्यालय पर नहीं मिलते जिस कारण से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है वहीं कुछ कर्मचारी तो यह बहाना बनाते फिर रहे हैं कि यहां पर प्रबंधक ही नहीं है जबकि बीते सप्ताह प्रबंधक का प्रभार मिलने के बाद भी कार्यालय से नदारत रहते हैं तो वही उनके कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियां से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
पुरानी खाद लेने के लिए किसानों पर बना रहे दबाव
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को खाद मुहैया कराया जाता है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अभी तक किसानों को सही तरीके से खाद नहीं बांटा गया है कुछ किसानों ने बताया कि वहां पर यूरिया और डीएपी नहीं मिल रही है तो कुछ किसानों ने बताया कि वहां पर पदस्थ ऑपरेटर और प्रभारी के द्वारा हमारे ऊपर दबाव बनाया जाता है कि पुराने यूरिया की बोरी को ही ले जाएं जबकि आवंटन के तौर पर नई यूरिया की बोरी बड़े गोदाम पर रखा हुआ है लेकिन मनमानी के चलते ना तो उसका समय पर उठाव हो पा रहा है और ना ही किसानों को खाद प्रदान किया जा रहा है जिस कारण से जिले के किसान काफी हताश और निराश नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है-
मैं अभी व्यस्त हूँ आप दुर्गा से बात कर लीजिए
रोहित सिंह, प्रबंधक, आजा सेवा सहकारी समिति, अनुपपुर।