उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसमें स्वच्छता प्रेमियों द्वारा अनेक प्रकार की प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन कर समाज को स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत करकेली के सभागार कक्ष में विकासखंड समन्यवक मनोज मानव जी के कुशल नेतृत्व में स्वच्छाग्राहियो के बौद्धिक क्षमता विकास हेतु स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे स्वच्छाग्राहियो द्वारा हॉट सीट में बैठकर स्वच्छता के क्षेत्र से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की गई।
क्विज प्रतियोगिता के पश्चात विकासखंड समन्यवक मनोज मानव जी द्वारा प्रियदर्शनी के माध्यम कचरे से कंचन की सोच को अभिव्यक्त किया गया, जिसमें उनके बताया गया कि कैसे हम अपने घरों में कचरे के रूप में रखी हुई अनुपयोगी चीजों को कामगार बना सकते है, प्रियदर्शनी में मानव जी द्वारा मिर्च/नमक के डिब्बे, मोबाइल स्टैंड, नर्सरी ट्रे, फ्लॉवर स्टैंड व डेमो मोटर बाइक जैसी कई अन्य सारी चीजे दिखाई गई।
जिसके पश्चात पूरी टीम द्वारा बस स्टैंड करकेली के दुकानों व नाश्ता स्टॉल में जाकर दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु प्रेरित किया गया व उन्हे पत्ते से बने डोना भेंट किए गए।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्यवक – मनोज मानव जी, स्वच्छाग्राही – दीपक नामदेव, संदीप शुक्ला, सुलतान मोहम्मद, कमला बैगा, विजय प्रजापति, राकेश विश्वकर्मा, टीकाराम कोल, मुकुटधारी सिंह, मुनिराज सिंह, ध्यान सिंह, विष्णु कचेर, जगदीश रैदास, मिठाई लाल उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।