



अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा छ्ठवीं हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है जिसकी अंतिम तिथि पहले 23/09/2024 थी । परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है। आवेदन की लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ है।
अमरकंटक नवोदय विद्यालय प्रचार्य डॉक्टर एस.के. राय ने बताया कि परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए *अंतिम तिथि 07अक्टूबर 2024* कर दी गई है एवम सभी लोगो से अपील भी की गई है , कि अनूपपुर जिले के कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले एवम अहर्ता रखने वाले सभी उम्मीद्वार ये फॉर्म भरें । एवम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क गुणवक्ता वाले आवासीय विद्यालय में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें । परीक्षा एवम प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु विद्यालय की वेंसिटेवम नवोदय विद्यालय समिति नोएडा की वेबसाइट देखें।