अवैध रूप से उत्खनन वाले स्थानों को चिन्हित कर खनिज खदान घोषित करने की तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ताकि खनिज राजस्व बढ सके

उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले में के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिले में अवैध रूप से होने वाले रेत के उत्खनन को रोकने हेतु जिन स्थानों पर अवैध उत्खनन हो रहा है, उन्हें चिन्हित कर खदान घोषित कर उनकी नीलामी की जाए। ऐसा करने से जिले का खनिज राजस्व भी बढेगा साथ ही अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण मिल सकेगा । आपने कहा कि ओव्हर लोड वाहनों पर आरटीओ एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, बीटीआर से बी एस उप्पल उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि खनिज विभाग व्दारा खदानों का चिन्हांकन किया गया है। वन, खनिज तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर एनओसी की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध उत्खहनन के 24 प्रकरणों में 20.39 लाख रूपये की राशि , अवैध परिवहन के दर्ज 56 में से 39 प्रकरणों में 23.37 लाख रूपये की राशि जमा कराई गई है। अवैध भंडारण के 6 प्रकरण है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u