एक और भूत ने मांगा इंसाफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। देवलाल सिंह। जिले में अभी एक जिंदा महिला को कागजों में मृत घोषित करने का मामला ठंडा भी हुआ नहीं था कि एक और भूत अपने जिंदा होने का प्रमाण लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। ऐसे कितने लोग हैं जो अपने को जिंदा तो मानते हैं मगर वह कागजों में भगवान को प्यारे हो चुके हैं, हर सरकारी योजनाओं के लिए दर दर भटकना और अपने को जिंदा होने का सबूत देने के बाद भी उनकी किस्मत में केवल हताशा और परेशानी ही लिखी हुई है। 11 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट थक हार चुके 70 वर्षीय आदिवासी ने मीडिया को अपनी आप बीती बताई और बताया कि मैं किस प्रकार से सिस्टम का दंश झेल रहा हूं।

मामला उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम मुगवानी का है, जहां 11 वर्ष से एक 70 वर्षीय वृद्ध पीड़ित रामकिशोर कोल ने अपने को जिंदा साबित करने सरकारी सिस्टम की चौखट चाट रहा है, बाबजूद इसके उसे जिंदा करने या बताने वाला कोई नहीं है। आस पड़ोस के लोग भी बेहद परेशान हैं कि यह आदमी रामकिशोर कोल तो जिंदा है मगर सरकारी कागज इसे मरा बता रहे हैं। पंचायत के जिम्मेदारों ने समग्र पोर्टल में ही उसको मृत घोषित कर दिया, इस कारण से उसे राशन व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, अपने ऊपर हो रहे अन्याय को लेकर पीड़ित ने खुद आपबीती मीडिया को सुनाई। वहीं वृद्ध के भाई ने पूरा घटनाक्रम बताया और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है।
अब जब मामला खुलकर सामने आया तो भाजपाई भी इस निंदनीय कृत को ग़लत बता रहे हैं,

इनका कहना है। 
भाजपा समर्पित जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिम्मेदारों पर सवाल खड़ा करते हुए कार्यवाही की मांग की है, वहीं उन्होंने कहा है कि यह हमारी और प्रशासन की कमी का नतीजा है

अनुजा पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया

ऐसा नहीं हो सकता है अगर जिंदा व्यक्ति को कागजों में मारा गया है तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शिव गोविंद सिंह, अपर कलेक्टर उमरिया

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u