पोषण माह अभियान के अंतर्गत 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिल्हारी क्रमांक 1 सेक्टर चचाई परियोजना जैतहरी जिला अनूपपुर में 7 वा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को आंगनबाड़ी केंद्र चिल्हारी में मंगल दिवस पोषण आहार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन भरना एल एल वाई के आवेदन भरना टीकाकरण बच्चे एवं गर्भवती माता की जांच एवं टीकाकरण किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम की गर्भवती माताएं , धात्री माताएं किशोरी बालिकाएं, भूतपूर्व सरपंच अनिल रौतेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम, सहायिका अगसिया बाई, आशा कार्यकर्ता चंदा पटेल, उर्मिला रौतेल , पोषण सहयोगिनी, पोषण मित्र विभा पटेल ,ए एन एम जगदंबा शर्मा, नीलिमा सिंह एवं ग्राम के पुरुष भी उपस्थित रहे।
पोषण माह अभियान के अंतर्गत 30 सितंबर तक मनाये जा रहे हैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत “एकीकृत महिला बाल विकास “द्वारा आज दिनांक 24/09/2024 दिन मंगलवार को जिला -अनूपपुर परियोजना -जैतहरी ,सेक्टर -अमगवां में ग्राम पंचायत बर्री आंगनबाड़ी केंद्र बर्री क्रमांक -2
मे सातवां राष्ट्रीय पोषण माहअभियान मनाया गया।
यह रहे उपस्थित
सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती गायत्री गुप्ता जी और , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अंकित कुमार अवस्थी सर् उपस्थित रहे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र बर्री क्रमांक-1, श्याम काली राठौर आंगनबाड़ी केंद्र बर्री क्रमांक 2 सरोज राठौर ,हररी क्रमांक-1 दीपा राठौर हररी ,क्रमांक 2 आशा राठौर, भगतबांध की आंगनवाड़ी केंद्र ललिता राठौर साथ मे सभी सहायिकाओं का भी सहयोग रहा अहिल्या महरा , निर्मला नापित , जानकी देवी , उमा देवी ,मीरा राठौर सभी के भागीदारी से यह कार्यक्रम किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को ,धात्री महिलाओं को ,किशोरी बालिकाओं को ,सभी को आमंत्रित किया गया। जिसमें हमने पोषण माह के बारे में सभी को जानकारी दी गई जैसे,Hb एनीमिया के बारे में ,स्थानीय व मौसमी फल, सब्जियों के बारे में , माहवारी स्वच्छता ही सेवा है,आसपास की स्वच्छता के बारे में पर्यावरण संरक्षण एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु सभी को समझाया, स्तनपान के बारे में, PMMVY के बारे में प्रथम बार गर्भवती बनने पर ₹5000 रुपये।एवं PMMVY 0.2 में दूसरे प्रसव में बालिका जन्म पर ₹6000रुपये मिलता है, लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी दी गई। *सही पोषण देश रोशन* ,मोटे अनाज को बढ़ावा देना स्थानीय अनाज जैसे कोदो ,कुटकी ,मक्का, ज्वार ,बाजरा ,स्थानीय फल सब्जी खाने एवं घर का बना हुआ भोजन खाने के बारे में जानकारी दी गई। पैकेट फूड जंक फूड सेअपने को एवं अपने बच्चों को दूर रखने के बारे में समझाइए दिया गया। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।