



समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन की ली बैठक
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा । उमरिया जिले में के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जनसुनवाई, सीएम हेल्पुलाइन, समय सीमा के पत्रों , न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार के पत्रों , फैक्ट न्यूज आदि की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें । उन्होने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतें अन अटेण्डेंट नही रहे । कलेक्टर ने बताया कि शासन व्दारा विभागीय जांच की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है । सभी अधिकारी ई गर्वनेंस प्रबंधक से संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त करें ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।