उमरिया। देवलाल सिंह। बीरसिंहपुर पाली महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी हमारी पहचान विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ नरेश शुक्ला ने हिंदी को देश की भाषा बतलाया। विशिष्ट वक्ता डॉ अनुपमा द्विवेदी ने हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो हरलाल अहिरवार ने हिंदी की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी भाषा महान है। भारतीय संविधान ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया है। कार्यक्रम को महाविद्यालय की छात्रा शाहीन खान एवं दिशा भलावी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ जेपीएस चौहान ने हिंदी को आम हिंदुस्तानी की भाषा बतलाया। आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ मंसूर अली ने कहा कि निज भाषा से ही देश और समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम में डॉ शाहिद सिद्दीकी, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ ऋतू सेन, सह-प्रभारी बालेन्द्र यादव विद्यार्थीगण सूरज चर्मकार, अंजली बंसल एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
पाली महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया जिसमे कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ शाहिद सिद्दीकी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छ जीवन एवं स्वच्छता पर जानकारी देते हुए स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।