अब और आसानी से बुक हो सकती है एम्बुलेंस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मरीजों को होगी और आसानी 

अनूपपुर। 108 एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज ने अपनी सुविधा को और सरल बनाने के लिए व्हाट्सएप का एक नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से हितग्राही एंबुलेंस को आसानी से बुक कर सकते है। अब आप दिए गए व्हाट्सएप नंबर 6269695935 पर मैसेज भेज कर आसानी से एंबुलेंस बुला सकते हैं।

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी अभिनय साहू ने बताया कि मैसेज भेजने के बाद आपको कुछ आवश्यक जानकारी देनी होगी जो कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाएगी इसके बाद कंट्रोल रूम से फोन आएगा और आपके स्थान पर एंबुलेंस भेज दीजिए।
सिविल सर्जन मैडम श्रीमती सत्यभामा अवधीया एवं जिला अस्पताल स्टाफ अनूपपुर के साथ हुई बैठक में अभिनय साहू द्वारा बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में एवं अस्पताल से घर जाने के लिए गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा काफी सरल रूप में उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर दिया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u