नरवार में तालाब में डूबे युवक का मिला शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। देवलाल सिंह। जिले के थाना चंदिया के ग्राम नरवार में बुधवार की रात नहाने के दौरान लाल कोल पिता प्रेमलाल कोल उम्र 30 निवासी नरवार नवीन तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम राहुल साहू के नेतृत्वु में मौके पर पंहुची और युवक की तालाश शुरू की गई। एसडीआरएफ की टीम गोताखोर के सहारे शव तलाशने में जुटी रही । अपर कलेक्ट र शिवगोविंद सिंह मरकाम , तहसीलदार बिलासपुर आशीष शर्मा , नायब तहसीलदार संतोष कुमार , टीआई चंदिया सहित अन्यब प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की उपस्थिति में रेस्यूटीआई कार्य की निगरानी कर रही थी। शुक्रवार को रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले सुबह शव पानी में तैरता हुआ दिखा जिसे गाँव वालों ने बाहर निकाल लिया। मृतक का नाम लाला कोल पिता प्रेमलाल कोल उम्र 30 निवासी नरवार नवीन थाना चंदिया है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u