मनमाने तरीके से कर दी गई प्राचार्य की नियुक्ति प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वरिष्ठता के आधार पर नहीं की गई प्राचार्य की नियुक्ति

अनूपपुर-अनूपपुर जिले में भी अजब गजब के कारनामे देखने को मिलते हैं यहां पर जिस अधिकारी का जो मन पड़ा उसने वह काम कर दिया । कुछ ऐसा ही हाल इन दोनों अनूपपुर जिले के शिक्षा विभाग का है जहां पर कार्यालय संभागीय आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग ने 30. 8.2024 को पत्र जारी करते हुए शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में प्रहलाद कुमार लारिया जो 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर दिनांक 31.8.2024 से सेवानिवृत होने के फल स्वरुप संस्था में वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह को उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व 1 सितंबर 2024 से आगामी आदेश तक के लिए सौंप दिया गया ।

तो इधर दूसरा आदेश 30.8.2024 को ही कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कर विभाग सहायक आयुक्त अनूपपुर के द्वारा जारी करते हुए मुलायम सिंह परिहार प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाड़ा को अपने कार्य के साथ-साथ कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य के पद के दायित्व का निर्वहन किए जाने हेतु आदेश जारी कर दिया गया । आश्चर्य की बात तो यह है कि अब एक विद्यालय में दो प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है ।विभाग एक ही है दो अलग-अलग आदेश जारी हुए हैं जो अपने आप में सवाल खड़ा करता है। हालांकि इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं ।

बताया गया कि प्राचार्य की नियुक्ति के लिए वरिष्ठता देखी जाती है और अगर वरिष्ठता की बात की जाए तो यहां पर प्रमिला पांडे सीनियर सूची में आती है । लेकिन यहां पर मनमाने तरीके से दो आदेश जारी कर दिए गए जो दोनों ही एक ही दिनांक के बताए जा रहे हैं । बताया जाता है कि कार्यालय संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास शहडोल के द्वारा अगर पत्र जारी करने ही थे तो इसमें जनजातिय कार्य विभाग सहायक आयुक्त अनूपपुर की सहमति लेनी होती है । लेकिन यहां पर अपने मनमाने तरीके से नियुक्ति पत्र जारी कर प्राचार्य नियुक्त कर दिए हैं जो अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है संबंधित मामले को लेकर कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं जांच उपरांत थी आगे उचित कार्रवाई की जाएगी ।

दिलीप अहिरवार प्रभारी मंत्री अनूपपुर

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u