अतिथि शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
2 सितंबर को रैली निकाल कर सड़कों पर उतरेंगे अतिथि शिक्षक
धरना रैली प्रदर्शन में सभी अतिथि शिक्षकों को शामिल होने जिला अध्यक्ष ने की अपील
अनूपपुर। मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के मार्गदर्शन में अतिथि शिक्षक संघ अनूपपुर के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जहां पर कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर परेशान अतिथि शिक्षक एक बार फिर सड़क पर उत्तरेंगे और महापंचायत में कई गई घोषणाओं को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम
जिले के अतिथि शिक्षकों के द्वारा 2 सितंबर को एक दिवसीस धरना प्रदर्शन करते हुए इंदिरा तिराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जायेगी, जिसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के कोषाध्यक्ष रामनरेश राठौर ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को अतिथि शिक्षक महासंघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर अतिथि शिक्षक संघ अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, रैली के साथ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिस दौरान, टेंट, साउंड, बैनर, तख्तियां, झंडे आदि का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम दिन के 11 बजे से 5 बजे तक के लिए की अनुमति लेने हेतु एसडीएम को पत्र भी सौपा गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा तिराहे में एकत्रीकरण होगा, जहां पर लगभग 300-400 अतिथि शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। धरना कार्यक्रम एवं एकत्रीकरण 11 बजे से 12 बजे तक, रैली 1 बजे से 2:30 बजे के बीच मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, सामतपुर तालाब से होते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जिसके बाद ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही 3 बजे की जाएगी। उसके पश्चात धरना स्थल वापस पहुंचकर समीक्षा के साथ आभार प्रदर्शन करेंगे।