घुलघुली। देवलाल सिंह। ज़िले के जनपद करकेली के आकाशकोट क्षेत्र के ग्राम बिरहुलिया में 16 अगस्त को हुए ग्रामसभा ग्राम पंचायत रोज़गार सहायक के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार्य को लोगों ने बताया और रोज़गार सहायक को पंचायत के कार्यों से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
बिरहुलिया गाँव के ग्रामीणों ने ग्रामसभा में रोज़गार सहायक के ऊपर आरोप लगाया है कि हितग्राही मूलक कार्य करने के एवज़ में हितग्राहियों से पैसा लिया गया है। जिसमे रघुवीर सिंह के कूप निर्माण कार्य के लिए 7500 रुपए व मज़दूरी भुगतान में हेराफेरी किया गया है जो मज़दूरी किए है उनका पेमेंट नहीं हुआ और दूसरे लोगों के खाते में पैसा डलवाया गया है, गजानंद सिंह के मृत्यु के बाद सरकार द्वारा 2 लाख रुपए परिवार को सहायता के लिए मिला था उसमे से उनके बेटे मंगल सिंह के खाते से अंगूठा लगवा कर 10 हज़ार रुपए निकाल लिया गया है, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही बलभद्र सिंह से 5 हज़ार रुपए नगद आवास दिलवाने के नाम पर लिया गया है उक्त आरोप हितग्राही ने ग्राम सभा में लगाते हुए रोज़गार सहायक को पंचायत से हटाने की माँग की है।
उक्त ग्रामसभा में अनुमोदन के बाद आवेदन को कलेक्टर उमरिया को दिया गया है। जिस पर रोज़गार सहायक को हटाने के लिए माँग किया गया है।