माथुर के दिखाए रास्ते पर चलने का करुगां प्रयास- रामलाल रौतेल
अनूपपुर। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में संघ के प्रचारक और उस समय भाजपा के सह संगठन मंत्री भगवत शरण माथुर ने मां नर्मदा के किनारे बसी आदिवासी बस्तियों में सेवा कार्य की अलख जगाने के लिए जी नर्मदे हर सेवा न्यास की स्थापना की थी आज वह अपने कई सेवा कार्यो और सामाजिक सक्रियता के कारण बुलंदियों को छू रही है लेकिन नर्मदे हर सेवा न्यास की स्थापना से लेकर अब तक के इस के सफर में पल-पल के गवाह या यह कहा जाए की भगवत शरण माथुर के कदम से कदम मिलाकर आज इस बुलंदी पर पहुंचने मे अनूपपुर के पूर्व भाजपा विधायक कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल को सचिव की जगह अध्यक्ष बना दिया यह सब राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरकार्यवाह सुरेश सोनी के मौजूदगी में हुआ और यहां पर विशेष उल्लेखनीय है कि सुरेश सोनी ही इस नर्मदे हर सेवा न्यास के संरक्षक भी है।
नर्मदे हर सेवा न्यास के अध्यक्ष बनने के बाद अनूपपुर के पूर्व भाजपा विधायक वर्तमान में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल का कहना है कि स्वर्गीय भगवत शरण माथुर ने जिन उद्देष्य को लेकर नर्मदे हर सेवा न्यास की स्थापना की थी उन उद्देष्यों को पूरा करना और स्वर्गीय भगवत शरण माथुर के दिखाए गए रास्ते पर चलकर सामाजिक गतिविधियों को संचालित करना और नर्मदा के तट पर बसे आदिवासियों की सेवा उनका मुख्य लक्ष्य होगा फिलहाल रामलाल बहुत जल्दी ही पहले की तरह कई विषयों पर राष्ट्रीय सेमिनार और शहडोल संभाग के पत्रकारों के बीच बेहद लोकप्रिय पत्रकार सम्मान को दोबारा शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। यहां पर यह भी बता दिया जाए की जहां रामलाल को सचिव से अध्यक्ष बनाया गया वही जन अभियान परिषद के जिला समन्यक उमेश पांडे को ट्रस्ट में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया वहीं सचिव के रूप में शिव चौधरी को बनाया गया।