शिवपुरी के 48 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चार धाम की यात्रा पर गए शिवपुरी के 48 श्रद्धालु फंसे केदारनाथ के पैदल मार्ग में , हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाले गए

शिवपुरी में इनकेरिश्तेदारों ने ली राहत की सांस

शिवपुरी।रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के बदरवास के कुछ श्रद्धालु जो चार धाम की यात्रा पर गए थे वह केदारधाम के पैदल मार्ग पर बादल फट जाने से रास्ते में फंस गए। गुरुवार को इन 48 श्रद्धालुओं को रास्ते में फंस जाने के बाद हेलीकाप्टर से इनका रेस्क्यू किया गया और उन्हें वहां से निकाला गया है। शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाले यह श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर गए थे और बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन इससे पहले इन श्रद्धालुओं ने केदारनाथ की यात्रा शुरू की थी और केदार धाम पहुंचकर उन्होंने दर्शन भी कर लिए थे लेकिन तभी वह पैदल मार्ग में फंस गए। बाद में रास्ते में इन श्रद्धालु के फंस जाने पर एनडीआरएफ और अन्य जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर इन्हें बाहर निकाला गया।

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की फंसे-

बताया जा रहा है कि शिवपुरी के यह 48 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से फंस गए। बताया गया है कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया। इसके बाद मार्ग में यह सभी श्रद्धालु इस बीच फंस गए।

केदारनाथ दर्शन कर लौटते वक्त रास्ते में फंसे-

बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु चार धाम यात्रा सहित बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने गए थे। इससे पहले बदरवास से 50 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे। कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, सुशील बंसल, श्याम सोनी, कृपाण सिंह यादव, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल सहित 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु गुरुवार सुबह 4 बजे वापस रवाना हुए थे। तभी यह रास्ते में फंस गए। इसके बाद सभी गौरी कुंड के लिए रवाना हुए थे। यहां से सभी श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि सभी 48 श्रद्धालु सुरक्षित हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u