हरियाली चुनरी अभियान के अन्तर्गत गुम्मघाटी में लगाये गये 500 पौधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड छः में नर्मदा समग्र न्यास के प्रयासों से सीएसआर के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है । अमरकंटक के वार्ड नं 06 घुम्माघाटी के समीप “हरियाली चुनरी” अभियान के तहत् मां नर्मदा के जलग्रहण क्षेत्र में यह पौधारोपण 15 हेक्टेयर भूमि में किया जा रहा है । नर्मदा समग्र न्यास द्वारा (वन सुरक्षा समिति दमगढ) , वन विभाग अमरकंटक के माध्यम से एवं सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (तेलंगाना) के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है । जिसमें 10000 से अधिक पौधों का रोपण एवं संरक्षण किया जाएगा।

इसी कड़ी में बीते दिवस नीलेश कटारे (नर्मदा समग्र , भाग समन्वयक महाकौशल) , दिनेश साहू (समन्वयक) , शिव खैरवार , राहुल त्रिपाठी , रेंजर व्ही के श्रीवास्तव , जिया लाल (फॉरेस्ट बीट गार्ड) , नगर के समाजसेवियों एवं नर्मदा समग्र घाट टोली कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वृक्षा रोपण किया गया । दिनेश साहू अमरकंटक बताते है की इस अभियान के अन्तर्गत समाज की सहभागिता से एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी महीनों में समय-समय पर संत समिति , वरिष्ठ नागरिकगण , समाजसेवीयो एवं स्कूली विधार्थीयों का समुह यहां वृक्षारोपण करेंगे ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u