सीहोर में एक बाघ की मौत, दो शावक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधनी के पास ट्रेन से टकराकर हुआ हादसा, वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना

सीहोर। जिले के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई है, जबकि दो छोटे शावक घायल है। जिनके उपचार के लिए भोपाल से वन विभाग ने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया है।


जानकारी के अनुसार सीहोर जिले में बाघों की सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके उदाहरण बार-बार सामने आ रहे हैं। आज बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई है। जबकि दो शावक गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।
मामले में डीएफओ एमएस डाबर ने बताया कि उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो छोटे शावक घायल है। घायलों को तत्काल उपचार मिले इसके लिए भोपाल से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। वह स्वयं भी कुछ देर में मौके पर पहुंचेंगे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u