उमरिया । रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत बरही की जो कि अक्सर ही सुर्खियों में रहती है फिर चाहे मामला जो भी हो इस समय का ताजा मामला है एन एच 43 के पुरानी हाईवे रोड से ग्राम पंचायत भवन तक की बनने वाली सीसी रोड की इसके निर्माण कार्य में जम के भ्रष्टाचार किया गया है रोड निर्माण में ना तो मैटेरियल की क्वालिटी का ध्यान रखा गया है ना ही गुणवत्ता का लो क्वालिटी की सीमेंट गिट्टी और क्रेशर की डसट से सीसी रोड का निर्माण किया गया है जिस रोड की निर्माण लागत लाखों की है जिसकी जानकारी ना तो सचिव देने के लिए तैयार है ना ही इंजीनियर साहब उप यंत्री राजेश त्रिपाठी ना ही निर्माण कार्य स्थल पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य का बोर्ड लगा हुआ है यहां तक की देखने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत बरही के पंचायत भवन में आपको किसी भी अधिकारी या कर्मचारी सरपंच सचिव उप यंत्री का नाम या नंबर तक लिखा हुआ नहीं मिलेगा अगर आप किसी से कोई भी जानकारी लेना चाहेंगे तो वह ना तो पंचायत में उपलब्ध मिलेगा ना ही आपका फोन रिसीव करेगा पंचायत भवन में सिर्फ एक मेट के अलावा और कोई नहीं मिलेगा और जब आप किसी कार्य की जानकारी लेना चाहेंगे तो वह सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम लेगा धीरू भाई साहब से बात कर लीजिए आखिर यह धीरूभाई साहब ग्राम पंचायत के कौन हैं और कौन से पद में हैं पंचायत के मेट और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरही को धीरूभाई साहब ही चलाते हैं उनकी मर्जी के बिना पंचायत का कोई भी कार्य नहीं हो सकता सचिव श्रीमती मीना पांडे की जगह पंचायत का कार्य उनके पति संभालते हैं तो सरपंच साहब का कार्य धीरूभाई साहब संभालते हैं तो वही किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में उप यंत्री श्री राजेश त्रिपाठी कहीं भी नजर नहीं आते वह घर पर ही रहकर सारा निर्माण कार्य फाइलों में साइन करके अपना कार्य पूर्ण कर लेते हैं तो वहीं जब हमने जनपद में बात करनी चाहिए तो वहां पर सी ओ साहब से तो मुलाकात नहीं हुई पर वहीं पर कार्य कर रहे बाबू श्री मणिलाल कोल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप यंत्री श्री राजेश त्रिपाठी किसी का भी फोन नहीं उठाते लेकिन हमें मालूम है कि ग्राम पंचायत में सारा निर्माण कार्य अच्छा चल रहा है तो कोई यह भी बता दे की लाखों रुपए से बनने वाली सीसी सड़क को लो क्वालिटी की सीमेंट और गिट्टी स्टोन क्रेशर की डष्ट से बनाई जा रही रोड कितने दिन चलेगी और उसे कैसे अच्छी क्वालिटी की सड़क कह सकते हैं।
जबकि डस्ट तो डस्ट ही है वह रेत का काम तो नहीं कर सकती अगर डस्ट सही है तो लोग अपने घर का कार्य डस्ट से क्यों नहीं करते क्यों रेत का इस्तेमाल करते हैं इसका परिणाम यह है कि ग्राम पंचायत में सीसी रोड के सभी निर्माण कार्य में हुई डस्ट के इस्तेमाल के कारण रोड कुछ ही दिनों में उखड़ जाती है और गिट्टी यहां वहां बिखर जाती है और समय से पहले ही रोड में गड्ढे होना शुरू हो जाता है रोड का टूटना चालू हो जाता है जब हमने इस मामले को जिला सी ओ के सामने रखा तो उन्होंने जांच की बात कही अब देखना होगा कि कब तक जांच होती है और इस पर क्या कार्यवाही होती है या फिर इस तरह के सारे निर्माण कार्य घटिया क्वालिटी की सीमेंट और क्रेशर डस्ट से ही होती रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा । क्योंकि उमरिया जिले की करकेली जनपद इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है इन दिनों ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है फिर चाहे वह पंचायत में सी सी रोड निर्माण हो या फिर नाली निर्माण हो या स्टाफ डैम हो या फिर तालाबों का जीरोद्धार सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ताकि हमारे देश की ग्राम पंचायत गांव ग्रामों का सुद्धरण विकास हो शुद्ध वातावरण बने हर गांव में साफ सफाई हो हर गांव में पक्की सड़क हो पानी की निकासी के लिए पक्की नाली हो शौच के लिए सभी के घरों में पक्के शौचालय हो सभी गरीब तपके के लोगों के पास रहने के लिए अपना पक्का मकान हो हर गांव में पक्की बिल्डिंगों में स्कूल संचालित हो हर बच्चा पड़े और स्वावलंबी बने गांव की तरक्की हो हर व्यक्ति को रोजगार मिले बच्चों को पोषक आहार मिले हर गांव में स्वास्थ्य केंद्र हो ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए भटकना न पड़े हर व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड हो ताकि वह बड़ी से बड़ी बीमारी का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सके लेकिन इन सभी के विपरीत ग्राम पंचायतों कार्य किया जा रहा है
इनका कहना है
आप लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अगर ग्राम पंचायत बरही में किसी प्रकार की सीसी रोड या किसी भी कार्य में अनियमितता बरती जा रही है तो मैं उसकी जांच करवाऊंगा।
अभय सिंह ओहरिया,जिला सीओ, उमरिया