अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

योगभ्यास कर प्रसन्नता में दिखे स्कूली बच्चे,आचार्य,शिक्षक और नगरवासी 
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर अमरकंटक के अनेक स्थानों पर योग (व्यायाम) का आयोजन किया गया । सुबह सात बजे पुरातत्व परिषर में कर्ण मंदिर पास हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक जितेंद्र तिवारी की अगुवाई में चल रहे नेशनल कैंप एनसीसी कैडेट (शहडोल) के बच्चे योगा में भाग लिए । योगा प्रशिक्षक मुनीश पांडेय और साथ दे रहीं उनकी पुत्री शिखा पांडेय को आज के इस दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष तौर पर बुलाया गया ताकि उपस्थित बच्चे और अन्य लोगो को योग की जानकारी के साथ योग का अभ्यास किया जा सके । मुनीश पांडेय ने सभी से आग्रह भी किया की आप सभी अपने जीवन में योग को भी स्थान दे और स्वास्थ का लाभ उठाएं । पुरातत्व परिसर में आए सभी को टी शर्ट भी प्रदान किया गया तथा योग समापन बाद स्वल्पाहार कराया गया ।


सरस्वती शिशु मंदिर / हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में संचालित अखिल भारतीय योग केंद्र जमुनादादार अमरकंटक योग केंद्र में प्रातः नौ बजे से दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षक मुनीश पांडेय और अंबिका प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में स्कूल के सभी आचार्य , दीदियां , भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोगो की उपस्थिति में योग का अभ्यास कराया गया । प्रशिक्षक मुनीश पांडेय जी ने अपना योग अनुभव अनुसार योग , आसन , सूर्य नमस्कार , पद्ममासन, मयूर आसन, शीर्ष आसान ,आदि आसनों का अभ्यास कराया उसके बाद अंबिका तिवारी जी ने भी योगाभ्यास कराया और उन्होंने कहा की वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री जी ने योग करने की प्रेरणा दी और यह योग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास कराया जा रहा है । हर वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है । रोजाना योग करने से अनेक लाभ मिलता है तथा व्यक्ति निरोग रहता है । अमरकंटक मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया ने बताया की आज के इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जन प्रतिनिधि , शिक्षक , नगर जनमानस आदि पहुंच कर योगाभ्यास किया और इस योगाभ्यास से सभी आनंदमय और प्रसन्नता में दिखे ।
अमरकंटक के अनेक स्कूलों में भी बच्चे शिक्षक मिलकर योगाभ्यास किया और इसका लाभ प्राप्त की ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u