21 – 22 सितंबर को इंदौर में होगा विराट वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में भोपाल में होटल गोल्डन ट्रीट में संपन्न हुई । जिसमें प्रदेश भर से कोर ग्रुप के पदाधिकारी के साथ शिवपुरी से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा मीटिंग में शामिल हुए।इस बैठक में चर्चा के बाद अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन का युवक युवती सामूहिक परिचय सम्मेलन 21 – 22 सितंबर 2024 को इंदौर में दस्तूर गार्डन, रिंग रोड इंदौर पर होगा । प्रतिवर्ष वैश्य घटक समाज का मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक कार्यक्रम 7 वर्ष से प्रतिवर्ष होता आ रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हम सब अपने समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को परिचय सम्मेलन में लाकर लाभ लेवें। परिचय सम्मेलन के फॉर्म वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन एवं अन्य पदाधिकारी से प्राप्त किये जा सकते हैं। जिसमें युवक युवती की प्रविष्टि नि:शुल्क रखी गई है। वैश्य महासम्मेलन म प्र की अगली प्रदेश कार्यसमिति बैठक 3 – 4 अगस्त 2024 को नीमच में होगी।