दो हाथियों का समूह पहुंचा एमपी,के बॉर्डर के समीप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वन विभाग हुआ अलर्ट,निरंतर रखी जा रही निगरानी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के चोलना गांव एवं बीट से दो से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है शनिवार की देर शाम दोनों हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र एवं तहसील के चोलना गांव के अलावा कोतमा तहसील एवं वन परिक्षेत्र के पोडी-चोडी या पड़ौंर गांव एवं बीट में प्रवेश करने की संभावना बन रही है जिसे देखते हुए जैतहरी एवं कोतमा के वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हो कर हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखे हुए हाथियों के पूर्व विचरण रास्ते के गांव,टोला,मोहल्ला के ग्रामीणों को रात्रि समय सतर्क रहने हेतु मुनादी एवं अन्य माध्यमो से सूचना दी जा रही है।

Leave a Comment