नर्मदा उद्गम क्षेत्र में हुई मुशलाधार बारिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक। श्रावण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर हुई मुशलाधर बारिश ने हवा में ठंडक घोल दी । नवतपा की बह रही गर्म हवाएं और सूरज की तपती धूप के बीच अमरकंटक क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से मौसम में तत्काल बदलाव आ गया । अभी भी हल्की हल्की बारिश चालू है । इस बारिश से जमीन के अंदर थोड़ा जल समा जाने से हल्की हल्की खास भी उग जाने की संभावना से मैदानों में हरियाली की आभा भी दिखने लगेगी तथा क्षेत्र में किए गए ओषधिय वृक्ष व अन्य पौधे रोपड़ किए गए थे उन्हे भी जल की सिंचाई भी इस बारिश के कारण हो गया । अमरकंटक में इस वर्ष गर्मी अपना आपा खो रही थी लेकिन बीच बीच में गर्मी बढ़ते ही आसमान में बादल छाने लग जाते और हल्की बारिश कर नर्मदा उद्गम क्षेत्र को ठंडक के वातावरण में बन जाता । नवतपा में गर्मी भी पड़ी , बारिश भी हुई और मौसम भी सुहाना बनता रहा । दूर दराज से आए सैलानी , पर्यटकों को अमरकंटक क्षेत्र खूब भाता रहा । जंगलों के बीच भ्रमण करने , जल श्रोतो डैम , नदी , झर्ना आदि पास विचरण से आनंद का अनुभव लोग लेते रहे कारण की इन जगहों पर गर्म का ज्यादा एहसास नहीं हो रहा था । आज के बारिश से वातावरण में और भी ठंडक आ गई है । रात्रिकालीन भ्रमणार्थियो को यहां का वातावरण स्वर्ग से कम नहीं महसूस होता । संतो की वाणी कहती है जब तक जंगल है तब तक नर्मदा उद्गम क्षेत्र स्वर्ग है । उजड़ रहा जंगल को बचाना अति आवश्यक है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u