वीर सावरकर पार्क में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा लगाई जाए- यशवंत जैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी में जनजागरण मंच ने वीर सावरकर को किया याद

सावरकर जयंती पर दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में जन जागरण मंच द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर माधव विहार कॉलोनी में जैन विला में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी विनायक दामोदर सागर की जयंती मनाई गई। वार्ड 7 में पूर्व पार्षद और भाजपा की वरिष्ठ नेता यशवंत जैन के निवास पर वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। वीर सावरकर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किस तरह से अंग्रेजों के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता के लिए कार्य किया गया। इसे लेकर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद यशवंत जैन नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि नगर पालिका द्वारा महल कॉलोनी के सामने सावरकर पार्क बनाया गया है। इस पार्क का नाम तो वीर सावरकर जी के नाम पर रख दिया गया लेकिन इसमें प्रतिमा की स्थापना के लिए नगर पालिका ने प्रस्ताव पास किया था लेकिन आज तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा अभी तक स्थापित नहीं की गई है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस मामले में मांग की है कि वीर सावरकर की प्रतिमा वीर सावरकर पार्क में लगनी चाहिए। जयंती के मौके पर माधव विहार कॉलोनी में जैन विला में इस मौके पर विभिन्न लोग मौजूद रहे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को याद करते हुए उनके क्षेत्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u