उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। विपणन वर्ष 2024-25 में प्राईज सर्पाेट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूँग एवं उडद के पंजीयन के संबंध में दिये गये निर्देश के परिपालन में वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में जारी निति निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उडद उत्पादक कृषको के पंजीयन हेतु उमरिया जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समितियो में जहाँ गेहूँ का पंजीयन हुआ था, उन्ही समितियो में मूंग उडद का पंजीयन हेतु समिति निर्धारित किया गया है तथा कार्यरत समितियो के प्रबंधक उडद मूँग पंजीयन हेतु नोडल अधिकारी होगे।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने निर्देश दिए है कि निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रो में नियुक्त नोडल अधिकारी निर्धारित समय में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार पंजीयन की कार्यवाही का संपादन कराये, प्रतिदिन पंजीयन की कार्यवाही से उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला उमरिया को अवगत करायें।