उमरिया। राम कृपाल विश्वकर्मा। जिले के पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आमजन की तत्काल मदद हेतु डायल 100 सेवा प्रारंभ की गई है, शासन की मंशानुरूप उमरिया पुलिस द्वारा डायल 100 के माध्यम से आमजन की तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध भी कराई जा रही है । पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा अनु. अधिकारी पुलिस उमरिया/पाली तथा समस्त थाना प्रभारियों को डायल 100 के रिस्पोंस टाइम की समीक्षा कर उसे कम से कम रखने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिणामस्वरूप डायल 100 द्वारा आमजन को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा रही है । विगत 24 घंटे में डायल 100 द्वारा प्राप्त सूचना पर 2 मामलो में त्वरित कार्यवाही की गई है।
जिसमें पहले मामले मंे थाना कोतवाली अंतर्गत डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई कि दो ट्रको का आपस में एक्सीडेंट हो गया है जिसमे एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है साथ ही ट्रक में फसा है । सूचना पर डायल 100 स्टाफ नें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चौकी सिविल लाईन स्टाफ एवं कुछ गांव वालो की मदद से घायल ड्रायबर को ट्रक से निकालकर जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कराया गया । दूसरे मामले में 28 मई कि सुबह थाना इंदवार अंतर्गत डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई कि कॉलर अपने परिवार से काफी परेशान है जिस कारण वह अपने खेत तरफ आत्महत्या करने जा रहा है जिस पर डायल 100 स्टाफ नें तत्काल मौके पर पहुंचकर आवेदक कॉलर को आसपास खोजा जिस पर आवेदक पेड पर फांसी का फंदा तैयार कर आत्महत्या की कोशिश करते पाया गया । पुलिस स्टाफ द्वारा उसको कोई गलत कदम उठाने से रोका गया साथ ही उसकी समस्या को धैर्यपूवक सुना और उसे काफी समझाने की कोशिश की गई। कॉलर द्वारा कोई गलत कदम न उठा लिया जाये जिस हेतु कॉलर को थाना लाया गया एवं उसकी मनोस्थिति को देखते हुये उसकी भलाई के लिये आगे उचित कार्यवाही की जावेगी । इस प्रकार पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में डायल 100 हर छोटे-बडे घटनाक्रम में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है ।