हाईवे 43 में पिकअप पलटी 18 लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छत्तीसगढ के कुदरगढ देवी दर्शन करने जा रहे थे सभी
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में यात्रियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार से पिकअप में सवार 25 लोग छत्तीसगढ के कुदरगढ देवी दर्शन करने जा रहें थे तभी पिकअप अनूपपुर के कोतमा के पास राष्टीय राजमार्ग 43 मे तेज रफ्तार की वजह से पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।।
कोतमा के पैरूचुआ के पास रात लगभग 3 से 4बजे के बीच हुआ हादसा पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे 18 लोग हुए घायल 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड के माध्यम से कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है

18 मे से 9 लोगों को गंभीर चोट होने की वजह से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है।।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u