उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिला मुख्यालय के शांति मार्ग रोड़ न्यायालय बाउंड्री के किनारे सुलभ शौचालय की व्यवस्था अति शीघ्र की जाए ऐसा नगर के व्यापारियों एवं बुध जीवियों का कहना है। विगत कई महीनो से यहां पर रखे हुए प्रसाधन बॉक्स को भी नगर पालिका द्वारा हटा लिया गया है जिसके कारण महिलाओं एवं पुरुषों को खुलेआम दीवाल का सहारा लेना पड़ता है इसी मार्ग पर नगर के प्रतिष्ठित एवं बुध जीवियों का आवागमन रहता है साथ ही इसी मार्ग पर बड़ी मस्जिद हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, माता अन्नपूर्णा मंदिर, राम मंदिर जाने का रास्ता भी है जहां से सुबह से रात्रि तक लोगों का आवागमन रहता है साथ ही कन्या स्कूल में जाने वाले छात्राओं का भी आवागमन रहता है प्रसाधन व्यवस्था न होने के कारण गांधी चौक से लेकर विनोबा मार्ग व शांति मार्ग के व्यापारियों के द्वारा यहां पर यूरिन की व्यवस्था न होने के चलते यूरिन के लिए दीवाल का सहारा लेना पड़ता है नगर वासियों ने नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर अति शीघ्र सुलभ शौचालय बनवाया जाए ताकि यहां से निकलने वाली महिलाओं एवं पुरुषों को शर्मसार ना होना पड़े । न्यायालय की बाउंड्री पर ही लोगों को यूरिन हेतु दीवाल का सहारा लेना पड़ता है खुले में यूरिन करने से पुरी रोड पर यूरिन बहती है जिससे कीड़े मकोड़े एवं गर्मी के मच्छरों से यहाँ के रहवासी बीमारी के शिकार ना हो जाए इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन अति शीघ्र ध्यान दें यदि समय रहते यहां पर यूरिन बॉक्स व सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं होती तो अवश्य ही किसी न किसी व्यक्ति को बीमारी के शिकार होना पड़ जाएगा व्यापारियों ने मांग की है कि अति शीघ्र यूरिन बॉक्स या सुलभ शौचालय बनाया जाए ताकि इस गंदगी से निजात मिल सके व यहाँ से निकलने वाली बहन बेटियों महिलाओं को शर्मसार होने से बचा जा सके।
सुलभ शौचालय बनाया जाए व्यापारियों एवं नागरिको की मांग
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1