वरिष्ठ प्रशासनिक मौके पर पहुंचे
– बाद में पता चला बिजली पोल से धुआं उठा
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। क्षेत्र में आज सुबह 6 बजे आसपास के लोगों को किसी गैस की बदबू आई थी, इसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो बिजली के खंबे से धुआं भी उठ रहा था।
जैसे ही गैस रिसाव की सूचना पुलिस और प्रशासन को लगी, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया। साथ ही मौके पर शिवपुरी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। थिंक गैस से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया।
मौजूद थिंक गैस के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा जांच उपकरणों से जांच की गई है। जो रिसाव हो रहा है उसे थिंक गैस का नहीं होना बताया गया है।
इस पहले बता दें, 21 जून 2023 को इसी क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव से चलते एक मकान में ब्लास्ट हो गया था। इस ब्लास्ट में घायल हुए तीन लोगों की एक के बाद एक मौत हो गई थी।
मौके पर पहुंचे शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हर एंगल से जांच की गई थी। जांच के दौरान जानकारी में आया कि यह गैस जैसा रिसाव बिजली खंबे में अर्थिंग की वजह से पाया गया। फिलहाल बिजली के खंबे की अर्थिंग को दुरुस्त कराने बाद रिसाव बंद हुआ है। इसके बाद भी मौके पर अमले को तैनात किया गया है। जो कुछ घंटे तक मौके पर निगरानी करेगा।