परिवार में फैला सन्नाटा
अनूपपुर। थाना अनूपपुर अंतर्गत बरबसपुर गांव की निवासी स्वर्गीय सीताराम पांडेय की 25 वर्षीय पुत्री आयुषी पांडेय उर्फ शिल्पी जो शुक्रवार की मध्य रात्रि प्रत्येक दिन की तरह घर में कमरे में पलंग पर परिजनों के साथ सो रही थी तभी शुक्रवार की सुबह अचानक एक जहरीले कीड़े ने बाएं हाथ के कोहनी के पास काट लिया जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालत में होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसकी उपचार दौरान दर्दनाक मौत हो गई। घटना की ड्यूटी डॉक्टर द्वारा दिए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की है घटना की जानकारी लगते ही पांडे परिवार के साथ अन्य परिचित भी सदमे में है।