शाजापुर। जिले के पनवाड़ी में गेहूं से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को कालपी से गेहूं से भरा ट्रक पुणे जा रहा था। इस दौरान पनवाड़ी में ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना सुनेरा पुलिस की एफआरबी को दी गई। सूचना मिलते ही एफआरबी के ओमवीर सिंह आरक्षक और पायलट डालचंद मौके पर पहुंचे। ट्रक में लगी भीषण आग को देखते हुए एफआरबी द्वारा दमकल के वाहन को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि कहां कितनी तेज थी की पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया और उसमें रखा गेहूं भी पूरी तरह से जल गया फिलहाल सुनहरा पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है वही मामले को जांच में लिया है
गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग, ट्रक जलकर हुआ खाक
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1