अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बीते सायंकालीन पहुंचे वात्सल्य सेवा धाम के संस्थापक श्अभिषेक गुरुजी । उन्होंने रात्रि विश्राम कर अगले दिवस संतो से की मुलाकात और मां नर्मदा उद्गम स्थली से संबंधित विषयों पर की गहन चर्चा । नर्मदा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लिए गए संकल्प में वात्सल्य धाम के गुरु जी व अपने शिष्य मंडली के साथ एक दिवसीय अमरकंटक प्रवास पर रहे । गुरुजी के संकल्प के निमित्त अमरकंटक के प्रमुख संतो , गणमान्य नागरिकों और युवाओं की अनेक टोलियों के साथ मां नर्मदा संरक्षण और संवर्धन पर वैज्ञानिक , आधुनिक एवं आध्यात्मिक सोच के साथ कार्य करने हेतु सुझाव लिए गए।
प्रवास कार्यक्रम के तारतम्य में प्रमुख रूप से श्री परमहंस धारकुंडी आश्रम के संत श्री स्वामी लवलीन जी महाराज के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं भविष्य की योजनाओ पर भी मंथन किया गया ।