इलेक्ट्रोल बांड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला- अशोक गहलोत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इलेक्ट्रोल बांड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला- अशोक गहलोत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजगढ़ से लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने शनिवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर की बस स्टेंड पर मंच से सभा को सम्बोधित करते हुए इलेक्ट्रोल बांड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया।
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. 1977 में जब कांग्रेस के खिलाफ आंधी चल रही थी. इंदिरा गांधी तक चुनाव हार गयी थी. लेकिन दिग्विजयसिंह जीते थे.
हालत बहुत चिंताजनक है. इन्होने दो करोड़ नौजवानो को नौकरी देने की, काले धन को देश में लाने कि बात कि थी पर क्या ला पाए।
ईडी आ गयी सीबीआई आ गयी. देश कि वित्तमंत्री निर्मला सीताशरण के पति खुद कहते है कि इलेक्ट्रोरल बांड सबसे बड़ा घोटाला है.
अब हालात यह हैं जैसे ही बीजेपी में गए वहां वाशिंग मशीन लगी हुई है. अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप था. बीजेपी में गए दो दिन बाद वो मंत्री बन जाते है.
लोकतंत्र खतरे में है मोदीजी कैसे बोलते है आपको मालूम है
ज्यूडीशियल दबाव में है इलेक्शन कमीशन दबाव में है ।

लोगों में उत्साह नहीं है मोदीजी भैंस पर आ गए. कह रहे है आपकी एक भैंस कांग्रेस ले लेगी. फिर कह रहे कांग्रेस जीतेगी तो पाकिस्तान बहुत खुश होगा. यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है.

उन्होंने कांग्रेस कि 5 गारंटी के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि मोदीजी का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा है.

आप ऐसा व्यक्ति चुनकर भेजे कि पार्लियामेंट में आपकी आवाज बुलंद कर सके।

अबकी बार 400 पार कि बाते कर रहे यह हवा हवाई बाते है .
जो हालात है वो आपके सामने है  जीएसटी से लोग बर्बाद हो गए.
लोकतंत्र खतरे में हैं मोदी कि गारंटी लोकतंत्र कि परम्परा के लिए हानिकारक है. यह लोग खतरनाक है इनके इरादे खतरनाक हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 2024 और 2014 के नरेंद्र मोदीजी के भाषण आपको याद है की नहीं, वो कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा, देश को विश्वगुरु बनाऊंगा, उनके वादों पर देश ने भरोसा किया. देश में कोरोना हुआ तो नरेंद्र मोदीजी ने कहा थाली बजाओ, पर देश उनपर भरोसा कर रहा था. दस साल बाद आज सर्वाधिक बेरोजगारी है तो वो भारत में है।

दीपक जोशी ने कहा की उनका चुनाव चिन्ह पहले दीपक था, लेकिन दीपक तो अब कांग्रेस में है. जहां सच होता है वही दीपक होता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]