मैहर। जिले के रामनगर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महिला डांसर के साथ दरोगा पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर यह डांस किया है। जिस वक्त यह डांस किया गया दरोगा अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुशील कुमार भोजपुरी गाने के बीच रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में एक कार्यक्रम में डांस कर रहे है। दरोगा शराब के नशे मे धुत्त होकर खूब ठुमके लगाए। जिस प्रकार से यह डांस हुआ उससे पुलिस का अनुशासन तार-तार होता रहा है।
अब देखना यह है कि रामनगर थाने के दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल इस मामले में कोई एक्सन लेते है।